बंगाल में हुए कैलाश विजयवर्गीय पर हमले से नाराज रमेश मेंदोला और उनके समर्थकों ने जलाया ममता बनर्जी का पुतला, आज बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय और जेपी नड्डा की गाड़ियों पर टीएमसी के गुंडों ने पथराव कर दिया जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए, कैलाश विजयवर्गीय को भी आई चोट
बाईट – रमेश मेंदोला , विधायक ,क्षेत्र क्रमांक 2, बीजेपी ,इन्दौर
पश्चिम बंगाल:- में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर टीएमसी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया, जहां दोपहर में कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो को ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी वहीं जैसे ही उनके द्वारा जानकारी पहुची उनके समर्थकों ने उन पर हुए हमले को बीजेपी का सम्मान बताते हुए, मैदान पकड़ लिया इसको लेकर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ता मैदान में उतरे और ममता बनर्जी का पुतला फूंका इस दौरान सभी दूर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ममता बनर्जी के पुतले को जलाने के लिए उपस्थित हुए और जमकर इस दौरान नारेबाजी भी की गई वहीं इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा चौराहे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थकों में से एक विधायक ,रमेश मेंदोला, ने मोर्चा संभालते हुए ,ममता बनर्जी, के पुतले में आग लगाई इस समय इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया उस समय बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, और कोविड-19 को देखते हुए जिस तरह से धरना और प्रदर्शन पर पिछले दिनों कलेक्टर ने धारा 144 के तहत रोक लगा दी है | लेकिन उसके बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले को लेकर जमकर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया, फिलहाल जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ता पिछले काफी दिनों से प्रशासन की गाइडलाइन को धत्ता बताते हुए प्रदर्शन कर रहे है उससे कई तरह के अनुमान भी लगाया जा सकता है | फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन पर जिस तरह से इंदौर कलेक्टर ने रोक लगाई है, उसको लेकर बीजेपी विधायक और बीजेपी समर्थक कार्यकर्ताओं पर किस तरह की कार्रवाई कलेक्टर करते हैं।