इंदौर में ड्रग सप्लाई गैंग की ‘ आंटी ‘ गिरफ्तार, शहर में पब से लेकर जिम तक अपने गैंग से बंटवाती थी ड्रग्स
बाईट:- प्रियंका शर्मा जांच अधिकारी विजय नगर
इंदौर:- विजय नगर पुलिस ने ड्रग सप्लाय करने वाले महिला आरोपी को गिरफ्तार किया हे | जिसको ड्रग सप्लायर आंटी के नाम से जानते थे | जिसको पुलिस ने क्षेत्र के एक माल के बहार से पकड़ा हे | महिला एक गेंग बनाकर युवक युवतियों के अलावा जिम पब में सप्लाई करते थे | फ़िलहाल में पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही हे | हाल ही में विजय नगर पुलिस ने ड्रग सप्लायर गेंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमे दो युवतिया भी शामिल थी, यह सभी बड़ी मात्रा में ड्रग को शहर में सप्लाई करते थे, इस गेंग के पीछे आंटी नाम से पहचाने जाने वाली आरोपी प्रीती यह सभी ड्रग पेडलरो को ड्रग बहार से मंगवाकर इन पेडलरो को देती थी, जिसको शहर में अलग अलग नामो से बुलाया जाता था, इस महिला आरोपी आंटी के दिल्ली मुंबई में ड्रग सप्लायरो से तार जुड़े हे | जिनके जरिये यह आंटी इंदौर में ड्रग मंगवाकर सप्लाई करती थी |