ड्रग वाली आंटी से आईजी ने भी पूछे सवाल, ड्रग्स माफिया के खिलाफ एसआईटी गठित, एसपी ईस्ट विजय खत्री संभालेंगे कमान
बाईट – योगेश देशमुख , आईजी इंदौर
इन्दौर:- आईजी योगेश देशमुख का एंटी माफिया के बाद अब ड्रग्स माफियाओ के खिलाफ नया एक्शन प्लान तैयार कर एसआईटी टीम का किया गठन जिसमे एसपी विजय खत्री को सौंपी कमान, हाल ही में कुछ दिनों पूर्व बड़े ड्रग्स पेडलरो व बिचौलिया को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया था जिसमे ड्रग्स सप्लाई करने वाली मुख्य आरोपी महिला आंटी ही हे |जिसको अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे, प्रीति ,सपना काजल नाम से भी जाना जाता है, वही आईजी योगेश देशमुख ने भी घंटो महिला से पूछताछ की हालांकि आईजी योगेश देशमुख ने इस पूरे मामले में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमे एसपी ईस्ट विजय खत्री को इसका जिम्मा दिया गया है । वही आईजी योगेश देशमुख ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि अगर पुलिस को शहर के अलावा अन्य राज्यों व बाहरी देशो में भी कार्यवाही के लिए जाना पड़े तो हमारी टीम वह तक जाकर कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ेगी वही पूरे मामले में अब तक 9 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके है । जिसमे जिम ट्रेनर भी शामिल हे वही जल्दी आईजी जिम ट्रेनरों की एक बैठक भी लेने वाले हे ।