इंदौर में नमकीन की चोरी : रिपोर्ट लिखाने गए दुकानदार को संयोगितागंज पुलिस ने लौटाया, बोले पहले सीसीटीवी फुटेज लेकर आओ

इंदौर:- मैं पड़ती ठंड के साथ देर रात चोरों द्वारा शहर में दुकान मकान के ताले चटकाए जा रहे है | ऐसी ही चोरी की घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित नमकीन व मिठाई की दुकान पर लाखों सहित मिठाई व चॉकलेट चोर लेकर हुए फरार, चोरी के मामले में पुलिस ने फरियादी को दुकान के सीसीटीवी लाने को कहते हुए थाने से रवाना किया, इंदौर में लॉक डाउन के बाद से ही शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है | इसी कड़ी में संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित छावनी मेन रोड पर श्रीनाथ मिठाई और नमकीन भंडार की दुकान पर देर रात चोर ने सटर के ताले चटकाने के बाद दुकान में घुसकर गल्ले में रखी करीबन ₹5लाख नगद व हजारों रुपए की चिल्लर सहित दुकान में रखा नमकीन वह फ्रीज में बेचने के लिए रखी गई महंगी चॉकलेट, अन्य मावा मिष्ठान लेकर फरार हो गए, दुकान संचालक द्वारा बताया गया है | कि इससे पहले भी गरीबन दो बार दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है, तो वही पिछली बार इतना नगद रुपया नहीं गया था, इस कारण से रिपोर्ट नहीं की गई थी, लेकिन इस बार लाखों रुपए जाने के कारण व पुलिस के पास थाने गए थे, और पुलिस से रिपोर्ट के लिए कहा था, लेकिन पुलिस का कहना था कि पहले दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर आओ उसी के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी इसी आधार पर रिपोर्ट देखने की बात कहते हुए फरियादी को थाने से रवाना कर दिया,