डाक विभाग के कर्मचारी की शर्मनाक करतूत : पोस्ट ऑफिस के खातों में रकम जमा कराने आए लोगों की रकम अपने परिजनों के खाते में जमा कर ली, इंदौर की अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया
बाईट- प्रशांत चौबे एडिशनल एसपी
इंदौर:- के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित डाक विभाग में वहीं के एक दैनिक भोगी कर्मचारी द्वारा जमा पूंजी करने वाले व्यक्तियों की पूंजी को अपने ही परिजनों के खाते में डालकर हेराफेरी करने का मामला सामने आया है | फ़िलहाल पुलिस ने डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है | इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड पर डाक विभाग का कार्य है | जहां पर जमा पूंजी करने वाले दैनिक राज्य कर्मचारी कैलाश द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है | बता दे डाक विभाग के कर्मचारी निजी काम से छुट्टी पर थे, इसी वजह से अधिकारियों द्वारा कैलाश नामक व्यक्ति को दैनिक वेतन पर जमा पूंजी करने के काउंटर पर काम पर लगाया गया था, आरोपी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करते हुए फर्जी तरीके से आईडी पासवर्ड अपने परिजनों के खाते में करीबन ₹40000 की राशि ट्रांसफर कर दी, वही दूसरा मामला भी इसी प्रकार का है | डाक विभाग में जमा करने भाई व्यक्ति के गोपियों को निजी काम से उपयोग लेने का भी सामने आया है | इन दोनों ही मामलों में डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी, जिस पर से पुलिस ने डाक विभाग में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ 420 बीसी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है |