विजयनगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला की हत्या की कोशिश, घर में घुसे हत्यारे को पड़ोसियों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया
बाइट- तहजीब काजी थाना प्रभारी
इंदौर:- विजय नगर थाना क्षेत्र के अंजनी नगर में घर में अकेली रह रही 74 वर्ष वृद्ध महिला लक्ष्मीबाई के घर अचानक एक बदमाश चोरी की नियत से अंदर घुसा चिल्ला चोट करने पर महिला का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया, तत्काल आसपास के लोग इकट्ठा हो गए घर से भागता देख चोर धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया, दरअसल मामला दिनदहाड़े विजय नगर थाना क्षेत्र के अंजनी नगर में एक बदमाश चोरी की नियत से वृद्ध महिला के घर में घुसा और चोरी करने लगा, इसी दौरान चिल्ला चोट करने पर महिला का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया, आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, और तत्काल चोर को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया, पूछताछ में पढ़ाया गया शातिर बदमाश साजिद निवासी खजराना का रहने वाला है | जिस पर लसूडिया थाना और खजराना पर कई अपराधिक मामले दर्ज है |