Madhya Pradeshइंदौर
दोस्तों के साथ शराब पीने गया अरशद फिर घर नहीं लौटा, मरते ही भाग छूटे एक दर्जन दोस्त, तेजाजी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
तेजाजी नगर:- क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । मृतक अपने ही कुछ दोस्तो के साथ शराब पी रहा था, लेकिन लाश मिली तब मौके से सभी दोस्त भाग निकले । घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। बायपास पर आजादनगर का रहने वाला अरशद अपने दोस्तों के साथ शराब पीने पहुँचा था। बताया जा रहा है कि 7 से 8 दोस्तों ने साथ मे शराब पी, तभी कुछ देर बाद अरशद कि लाश मिली । अरशद की मौत कैसे हुई है इसके कारणों का खुलासा नही हो सका है। मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने मर्गकायम कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि मौत की वजह का खुलासा हो सके ।
बाईट – इकबाल लाने वाला