ड्रग माफिया के साथ भाजपा के मंत्रियों की फोटो के सवाल पर बोले पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंद कुमार चौहान : फोटो खिंचवाने वाले नेताओं को मालूम ही नहीं रहता की की किसके साथ खिंचवा रहे हैं
बाइट- नंदकुमार सिंह चौहान पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, आज इंदौर में पत्रकार वार्ता के दौरान ड्रग माफिया को लेकर प्रदेश भर में की जा रही कार्यवाही पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया और इस काले धंधे से जुड़े हुए, समाज के लोगो के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा लगातार की जा रही कारवाही के लिए बधाई देता हूं, प्रदेश सरकार ड्रग माफिया के खिलाफ प्रदेश भर में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और समाज विरोधी इन लोगों को सख्ती से निपटने की कारवाही की जा रही है। वही दोषी माफियाओं के बीजेपी नेता और मंत्रियों के साथ फोटो वायरल को लेकर पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फोटो तो आरोपी के किसी के साथ भी हो सकते हैं | क्योंकि नेता एक सामाजिक जीवन जीता है इस दौरान कई ऐसे लोग भी उनके साथ फोटो या तस्वीरें ले लेते हैं | जो अपराधी तत्व के होते हैं, नेताओ के साथ कोई भी खड़े होकर फट से मोबाइल में सेल्फी ले लेता है या फोटो खींचा लेता है, अब मैं यहां खड़ा हूं जितने लोग यहां खड़े है मुझे थोड़ी पता है, कि कौन सा व्यक्ति अपराधी तत्व का है, मुझे नही लगता कि बीजेपी से इनका कनेक्शन नहीं हो सकता है, वही किसान बिल के समर्थन में कृषि सुधार बिल जो लेकर आए हैं, उसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और किसानों के साथ मिलकर रैली निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में आएंगे आप दशहरा मैदान में देखेंगे कोरोना गाइडलाइन का इस दौरान पूरी तरह से पालन किया जाएगा, साथ ही देश में जगहों के नाम बदलने को लेकर भी कहा कि जहां आवश्यकता हो वहां पर नाम बदले जा सकते हैं | जैसे महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर कर दिया गया, संभाजी भारत के मूल थे और औरंगजेब भारत के बाहर से आए जो कि आक्रमक थे | देश हित में स्थानीय लोगों के नाम रखना या कम से कम उन लोगों के नाम जिनका इस देश की मिट्टी से जुड़ाव रहा है | देश के लिए जिन्होंने कुछ किया है ऐसे लोगों पर देश के कुछ जगहों के नाम रखने में कोई बुराई नहीं है।