इंदौर जिला जेल में खुद जेल प्रहरीयों के पास मिले सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थ, दो निलंबित
इंदौर- शहर स्थित जिला जेल मैं रूटीन चेकिंग के दौरान दो जेल प्रहरी के पास से सिगरेट व तंबाकू का उत्पादन मिलने के दौरान दोनों ही जेल आरक्षण को निलंबित करते हुए केंद्रीय जेल रिजर्व में भेजा गया है |बता दे इंदौर में जिला जेल में पहले भी कई बार जेल परिसर में ही कई बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी है | उसी सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए रोजाना जेल अधिकारियों द्वारा रूटिंग चेकिंग अभियान चलाया जाता है | उसी कड़ी में जब 13 तारीख के दिन रात्रि 10:00 से 2:00 के समय पर रूटिंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तब जिला जेल में ही पदस्थ जेल पहरी राहुल भदोरिया और कैलाश डाबर के पास से तंबाकू और सिगरेट के उत्पादन उनके पास से पाए गए वहीं अधिकारियों का कहना है | कि इस तरह के उत्पादन और नशीला पदार्थ जेल में लेकर प्रवेश होना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और कई जेल कर्मचारियों को इसके लिए सूचित भी किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी दोनों ही जलपरियों द्वारा इस तरह से जेल में लेकर इस उत्पाद को प्रवेश करने के चलते दोनों ही जेल प्रहरी पर जांच के बाद निलंबित की कार्रवाई करते हुए, केंद्रीय जेल रिजर्व भेजा गया है तो वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से यदि कोई भी कर्मचारी नियम विरुद्ध कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी