अकेली वृद्धा को लूटने वाला निकला उसी के बेटे का साढू भाई, इंदौर पुलिस ने किया पर्दाफाश तो उड़े लोगों के होश
बाइट महेश चंद जैन एडिशनल एसपी
इंदौर:- की अन्नपूर्णा पुलिस ने वृद्धा के घर में घुसकर लूट की घटना कारीत करने वाले आरोपियों को धर दबोचा है, पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सिल्वर पैलेस में रहने वाली 81 वर्षीय वृद्धा के साथ आरोपियों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था | वृद्धा के साथ घर में घुसकर लूट करने वाले आरोपियों को थाना अन्नपूर्णा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पिछले दिनों फरियादिया विद्या उम्र 81 साल निवासी सिल्वर पैलेस कॉलोनी के घर दो अज्ञात व्यक्तियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था | अज्ञात बदमाशों ने फरियादीआ के घर मैं घुसकर उसका मुंह दबा कर घर में रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी व ₹40000 नगद लूट लिए थे, थाना अन्नपूर्णा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया, पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और उन्हें महाराष्ट्र के उल्लासनगर से गिरफ्तार किया, पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज फैक्ट्री एवं अन्य कारखानों में दिखाकर आरोपियों की तलाश की है | आरोपी ,मुकेश खूबचंदानी, निवासी उल्लास नगर महाराष्ट्र और दूसरे आरोपी ,आनंद कुशमंडर भिवंडी, महाराष्ट्र से पकड़ा है फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |