भवर कुआं क्षेत्र के आनंद नगर में डॉक्टर के घर टूटे ताले, जेवरात, चांदी के बर्तन समेत बिजली की मोटर भी ले उड़े चोर
बाईट दिसेष अग्रवाल सीएसपी
इंदौर:- में लगातार चोरी की घटनाओ से शहर में रहवासियों के बिच पुलिस की गस्त को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा हे | लेकिन घटना तो दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही हे | अब चोरो ने एक डॉक्टर के सुने घर को निशाना बनाते हुए घर के अंदर से कुछ जेवरात चांदी के बर्तन और कुछ नगदी पानी की मोटर चोर ले उड़े, घटना को अंजाम देने पहुंचे चोरो की घर में आने से पहले की फुटेज कैमरे में कैद हुई हे | पुलिस फुटेज में दिख रहे चारो युवको की तलाश में जुटी हे | भवरकुआं थाना क्षेत्र के आनंद नगर मे रहने वाले डॉक्टर प्रणव अपने परिवार के साथ बहार अपने पिता के घर पिछले कुछ दिनों से गए हुए थे, उस बिच सुने घर को चार युवक चोरो ने सुने घर में घुसकर कुछ जेवरात चांदी के बर्तन पानी की मोटर ले उड़े जब डॉक्टर घर लोटे और ताले टूटे देखे तो चोरी की घटना का पता लगा वही कैमरे खंगाले पर चार युवक घर में जाते दिखाई दिए जिनकी पुलिस तलाश में लगी हे |