जरा सी टक्कर लगने पर एक्टिवा सवार ने कार चालक इंजीनियर को कहासुनी में दिया धक्का, जैसे ही गिरा पीछे से आते हुए डंपर ने रौंदा, मौत
बाईट जाँच अधिकारी थाना पलासिया
इंदौर:- में एक सड़क हादसे में आर्टिटेक इंजीनियर व्यक्ति की तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने के दौरान मौत हो गई, मृतक की कार और एक एक्टिवा की टक्कर में दोनों के बिच विवाद हो गया था और फिर एक्टिवा चालक व्यक्ति ने मृतक इंजीनियर को सड़क पर धक्का दे दिया, जिससे की वह गिरा और पीछे से आए रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया घटना की सुचना के बाद पुलिस भी मोके पर पहुंची थी, फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर एक्टिवा और ट्रक चालक की तलाश शुरू की हे | घटना उस समय पलासिया थाना क्षेत्र के हातिम वाला चौराहे पर हुई जब मृतक सिद्धार्थ सोनी अपनी कार से अपने काम से घर से निकला था और हातिम चौराहे पर पहुंचे, एक एक्टिवा चालक से टक्कर लगने के बाद विवाद हो गया मृतक सिद्धार्थ और एक्टिवा चालक की बिच कहासुनी इतनी बढ़ती चली गई की एक्टिवा चालक व्यक्ति ने मृतक सिद्धार्थ को धक्का दे दिया, जिससे की वह गिरा और इस बिच ट्रक की चपेट में आ गया जिससे की मोके पर ही सिद्धार्थ की मौत हो गई, मृतक सिद्धार्थ आर्टिटेक इंजिनियर था पिछले एक वर्ष पूर्व ही सिद्धार्थ की शादी हुई थी मृतक सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ उतकर्श विहार साकेत कालोनी में रहता था, फ़िलहाल पलासिया ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की हे |