आर्किटेक्ट की पिटाई और डंपर के नीचे आने वाला सीसीटीवी फुटेज मिला, एक्टिवा सवार के झूठ का भी पर्दाफाश, बोल रहा था सिर्फ धक्का-मुक्की हुई जबकि फुटेज में बकायदा मारता हुआ दिखा
इंदौर कार से एक्टिवा को टक्कर लगी तो इंजीनियर करने लगा विवाद, धक्का-मुक्की की वजह से आर्किटेक्चर नीचे गिर पड़ा, पास से गुजर रहे नगर निगम का डंपर का पिछला पहिया गुजरा युवक की सिर से मौके पर हुई आर्किटेक्चर की मौत। दर्दनाक हादसे की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद | लाइव घटनाक्रम का सीसीटीवी हुआ वायरल । पलासिया चौराहे पर गुरुवार सुबह कार और एक्टिवा के मामूली विवाद में कार सवार आर्किटेक्चर की चली गई जान। सुबह 11:00 बजे तिलक नगर चौराहे से पलासिया की तरफ आ रहे युवक आर्किटेक्चर सिद्धार्थ सोनी की कार से एक्टिवा सवार विकास यादव को मामूली सी टकरा गई। गुस्साया विकास यादव लौटकर आया और सिद्धार्थ से मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान धक्का लगने से सिद्धार्थ नीचे गिर पड़े। पास से गुजर रहे नगर निगम के डंपर के पिछला पहिया सिर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिद्धार्थ की उम्र महज 30 साल की थी। परिवार में माता-पिता और उसकी एक बहन है। 2 साल पहले ही आर्किटेक्चर सिद्धार्थ की शादी हुई थी। चार दिन बाद शादी की सालगिरह भी थी। विवाद करने वाला युवक विकास यादव इंजीनियर हैं । पुलिस ने उस पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने वही डंपर जप्त कर ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल के पास मौजूद ऑटो चालक चश्मदीद संतोष खजुरिया ने बताया कार चालक एक्टिवा चालक से माफी मांगता रहा लेकिन एक्टिवा चालक ने उसकी एक बात नहीं सुनी ।