Madhya Pradeshइंदौर
भोपाल में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का 1000लोगों को लगा टीका,दिव्यांग और 90 साल के बुजुर्ग भी शामिल
कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल हर राज्य में चल रहा है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के भोपाल में भी टीका लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि भोपाल में अबतक 1000 लोगों को ट्रायल का टीका लग चुका है। इसमें कुछ दिव्यांग और 90 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुए है। ट्रायल का टारगेट तय समय पर ही पूरा कर लिया गया है। इसमें बताया जा रहा है कि गृह मंत्री खुद वालेंटियर बने हुए थे, और उन्होंने भी ट्रायल का टीका लगवाया था। यह ट्रायल भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसके साथ ही 500 और वालेंटियर पर ट्रायल होगा। ट्रायल का अभी तक कोई ग़लत असर नहीं हुआ है। तो बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन आखरी जनवरी तक आ जाएगी। बताया गया है कि वालेंटियर्स के रूप में ब्लाइंड कपल्स ,दिव्यांग और 90 साल के बुजूर्ग भी शामिल थे।