ड्रग्स केस: एनसीबी के समन का जवाब करण जोहर ने अपने वकील और स्टाफ की मदद से एक लेटर और पेनड्राइव जमा कर दिया है।
ड्रग्स के चुंगल में फंसी बॉलीवुड में एनसीबी ने गुरुवार को फिल्म निर्माता करण जौहर को नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब करण जौहर ने अपने वकील और स्टाफ की मदद से एक लेटर और पेनड्राइव जमाकर दिया है। हालांकि, जांच एजेंसी ने ही उन्हें राहत देते हुए कहा था कि वे चाहे तो अपने प्रतिनिधि भेज सवालों के जवाब दे सकते हैं । करण जोहर की इस प्रतिक्रिया के बाद एनसीबी यह तय करेगी कि क्या करन जौहर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाना है या नहीं। फिलहाल वे NCB अधिकारियों के सवालों के जवाब दे रहे हैं । बता दें कि गुरुवार को एनसीबी ने फिल्म निर्माता को समान देकर उनके घर पर साल 2019 में हुई पार्टी से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए बुलाया था। इस पार्टी में कई फिल्मी सितारे मौजूद थे। पार्टी का वीडियो खुद करन जौहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप लगे थे।