हवस में पागल बेटी ने बॉयफ्रेंड के हाथों गहरी नींद में सोते हुए मां बाप को मरवा दिया, 12 घंटे में दोनों को वापस इंदौर घसीट लाई पुलिस, डीआईजी ने आज पूरे कांड का खुलासा किया तो जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया, पूरे देश का मीडिया इकट्ठा हुआ इस घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए
बाइट– हरिनारायण चारी मिश्रा ( डीआईजी इंदौर )
इंदौर:- के एरोड्रम थाना इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की नाबालिग बेटी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घर से चोरी किये एक लाख रूपये से अधिक नकदी भी जब्त की है | दरअसल एरोड्रम थाना इलाके के रुक्मणी नगर में गुरुवार सुबह खूनी उदय हुआ, यहाँ रहने वाले ज्योतिप्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम शर्मा का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला था, पुलिस ने पड़ताल की और हत्याकांड की सुई मृतक दम्पति की बेटी और उसके प्रेमी पर ही टिक गई, पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो वह फरार मिले, दोनों ने पुलिस से बचने के लिए मोबाइल भी बंद कर दिया, और दो दिन पूर्व से ही मृतक की बेटी ने सीसीटीव्ही बंद कर दिए थे | पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के लिए अलग अलग कई टीम गठित की, कई टीम शहर से बाहर भी भेजी, पुलिस ने तीन सैकड़ा से अधिक सीसीटीव्ही खंगाले, दर्जनों मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए, इसी बीच शहर से बाहर डेरा डाली पुलिस को जानकारी मिली की दोनों रतलाम से आगे एक होटल में ठहरे है, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और रात को ही दोनों को इंदौर लाकर पूछताछ की, पुलिसिया पूछताछ में जानकरी निकाल कर सामने आई की, दम्पत्ति की ह्त्या के लिए उनकी बेटी और उसका प्रेमी ही जिम्मेदार है | बेटी अभी नाबालिग है और करीब दो वर्ष से गांधी नगर थाना इलाके के एक युवक से प्रेम करती थी, दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन इस बात पर अक्सर परिवार में विरोध होता था, यही बात नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को खल रही थी, इसीलिए दोनों ने माता पिता को ही रस्ते से हटाकर भागने की योजना बनाई, और योजना के तहत नाबालिग बेटी ने माता पिता की सब्जी में कुछ नशीली गोलिया डाल दी थी, और पिता ने शराब भी पी थी. योजना के तहत सुबह तकीबन चार बजे नाबालिग बेटी का प्रेमी घर में दाखिल हुआ, सोने के दौरान ही पहले महिला पर सिलसिलेवार धारदार हथियार से कई वार किये, ज्योति प्रसाद शर्मा की नींद खुली वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक ने उस पर हमला कर दिया, दोनों के बीच कुछ संघर्ष भी हुआ, लेकिन ज्योतिप्रसाद शर्मा की मौत हो गई | दोनों को मौत के घाट उतरने के बाद युवक ने घर में बह रहे खून को भी साफ़ करने का प्रयास किया, उसके बाद दोनों एक्टिवा पर सवार होकर भाग गए, भागने के दौरान ही सुपर कॉरिडोर पर युवक ने हथियार फेंक दिया, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ही हथियार जब्त कर लिया, हालांकि गिरफ्तार होने के बाद काफी देर तककिशोरी पुलिस को भर्मित करती रही, लेकिन अंत में उसने जुर्म कबूल कर लिया, और उसे अपने किये का कोई पछतावा भी नहीं था, दोनों हत्याकांड के बाद काफी दूर जाना चाहते थे, हालाँकि दोनों राजस्थान भागना चाह रहे थे, लेकिन रस्ते में ही होटल में रुक गए, पुलिस ने हथियार सहित नगदी भी आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिया है |