Madhya Pradeshइंदौर
बच्चे को जन्म देती मां की प्राइवेट अस्पताल में मौत, प्रेम प्रसंग में विवाह के बाद बनी मां, पूरे मामले पर संदेह
बाईट -जाँच अधिकारी ( थाना खजराना )
इंदौर:- के आज़ाद नगर मूसाखेड़ी में रहने वाली पायल बाथम नामक नवविवाहिता महिला की आज डिलेवरी की हालत में मौत हो गई, हालांकि मृतिका के परिजनों ने किसी भी तरह का आरोप किसी अस्पताल यह ससुराल पर नहीं लगाया हे | पुलिस ने तहसीलदार के साथ जाँच कर महिला का पोस्मॉर्टम करवाकर शव परिजनों को शोपा, मृर्तिका पायल ने एक वर्ष पूर्व इंदौर के मूसाखेड़ी में रहने वाले प्रवीण यादव के प्रेम प्रसंग के बाद विवाह किया था, वही मृतिका माँ बनने वाली थी जिसको गर्भवती होने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती किया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ी तो निजी अस्पताल वालो ने एम् वय अस्पताल रेफर किया था, परन्तु उसकी नाजुक बनी थी और उसने उपचार के दौरान डीएम तोड़ दिया वही मृतिका के परिजनों ने किसी पर भी किसी तरह की लापरवाही का आरोप नहीं लगाया हे |