रिवाल्वर अड़ा कर शेरवानी खरीदने आए फर्जी दूल्हे लूट ले गए दुकानदार को, शहर के व्यस्ततम मल्हारगंज में हुई सनसनीखेज घटना
बाईट- प्रशांत चौबे एडिशनल एसपी पश्चिम
बुटीक की दुकान मैं दो बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचाये और लूट की घटना को अंजाम देकर हुए फरार, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है | ऐसे ही घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र में बुटीक की दुकान पर दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, दुकान संचालक की सोने की चेन सहित हजारों रुपए नगद व कपड़े लेकर हुए फरार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, बता दे इंदौर शहर में साल के अंत मैं जहां पुलिस पुराने अपराधिक मामले निपटाने में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर शहर में हत्या लूटपाट चोरी डकैती जैसी घटना लगातार सामने आ रही है | इसी कड़ी में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित इतवारिया बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने ,अनिल कुमार, ,अजीत कुमार, नामक बुटीक की दुकान पर ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचने के बाद करीबन 20 से 25 मिनट तक ग्राहक बनकर ही कपड़े देखने लगे और कुछ देर बाद अचानक से बदमाशों ने दुकान संचालक पर हमला करने के बाद संचालक को बंधक बनाकर संचालक की जेब में रखे करीब 1 हजार रुपए व दुकान के ड्रेस से भी बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया जाते-जाते बदमाशों ने संचालक की गले में से सोने की 15 ग्राम की सोने की चेन भी छीन ली तुम ही बदमाशों ने जो शेरवानी खरीदने के लिए दुकान में आए थे वह शेरवानी भी पहन कर फरार हो गए, फिलहाल चहल-पहल वाले इलाके में कई बार लूटपाट की घटना होने के चलते व्यापारियों में काफी आक्रोश है तो वहीं पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा |