Madhya Pradeshइंदौर
नशे के खिलाफ इंदौर पुलिस के प्रहार में ब्राउन शुगर समेत गिरफ्तार हुआ पेडलर, पुलिस तलाश रही इस मामले के अन्य तार
बाईट- मनीष डाबर थाना प्रभारी इंदौर
इंदौर:- में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है | जहां पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है | पकड़े गए आरोपी से तकरीबन 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है | जिसकी कीमत लगभग ₹30000 बताई जा रही है | दरअसल मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है | पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नूर मस्जिद के पास मादक पदार्थ बेचने का काम कर रहा है | सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सलमान उर्फ साबिर नामक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है | पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर 10 ग्राम ब्राउन शुगर आरोपी से बरामद की है | वही पुलिस अब सलमान उर्फ साबिर से पूछताछ कर रही है | आखिर यह ब्राउन शुगर वह कहां से लाता था, वही उसके अन्य साथियों की भी भूमिका की जांच की जा रही है |