Rajasthanराजस्थान अन्य
बयाना में 10 करोड़ की लागत से निर्मित महिला महाविद्यालय व छात्रावास का हुआ लोकार्पण, पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया निर्माण, गुणवत्ता और डिजाइन की सभी ने की तारीफ़
राजस्थान:- में बयाना में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 10 करोड़ की लागत से निर्मित महिला महाविद्यालय, व छात्रावास का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री श्री ,राजेंद्र सिंह यादव, विधायक श्री ,अमर सिंह जाटव, द्वारा लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उपस्थित बयाना के अधिशासी अभियंता श्री ,अशोक कुमार गुप्ता, ने बताया की यह प्रोजेक्ट पिछले कई सालों की मेहनत का नतीजा है | जिसमें कई अड़चनें आई किंतु उन पर सफलतापूर्वक काबू पाकर उनका समाधान किया गया और बयाना शहर को इस महिला महाविद्यालय और छात्रावास का तोहफा मिला।