Madhya Pradeshइंदौर
आपसी रंजिश में भाई ने कर दी भाई की झूठी शिकायत, पूजन सामग्री बनाने की जवाहर मार्ग स्थित फैक्ट्री में पड़वा दिया ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, दुखी भाई बोला : अपने भाई की करतूतों से परेशान हो कलेक्टर की शरण में भी गया था, ऐसे ही परेशान करता रहा तो खा लूंगा ज़हर
बाईट – रामचंद्र माटा संचालक
खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने शनिवार रात पर वीआईपी केमिकल पर कार्यवाई की है। टीम को सूचना मिली थी कि यह बगैर लायसेंस पूजन सामग्री की आड़ में कॉस्मेटिक ओर अन्य केमिकल तैयार किए जा रहे है। यह कार्यवाई वीआईपी केमिकल जवाहर मार्ग पर की गई । यह खाद्य एवं औषधि विभाग की सूचना मिली थी पूजन सामग्री की आड़ में कई तरह के केमिकल ओर कास्मेटिक तैयार किए जा रहे है । जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुँच कर कार्यवाई की है । वही वीआईपी केमिकल के संचालक का कहना है कि उन्हें प्रॉपर्टी के झगड़े में परेशान किया जा रहा है ।
फिलहाल कार्यवाई जारी है | जहाँ से लिय सेंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा ।