अजमेर के केकड़ी में भी बना देवनारायण आवासीय विद्यालय, अप्रूव्ड बजट में पैसा बचा तो जलदाय विभाग से बीसलपुर की लाइन भी डलवा ली होस्टल में, 280 छात्राओं की है पूरी व्यवस्था
पूरे प्रदेश में राज्य सरकार देवनारायण योजना के तहत आवासीय विद्यालय बनवा रही है | उसी कड़ी में अजमेर के केकड़ी जिला में राजकीय देवनारायण आवासीय विद्यालय के कार्य के लिए वित्तीय 1291 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति 25.5.2017 को प्राप्त हुई थी। अधिशासी अभियंता pwd केकड़ी ,श्री केदार शर्मा, ने बताया कि इस परियोजना का कार्यादेश 23/16/ 2017 मैसर्स ,अशोक कुमार महनोत, ठेकेदार मदनगंज किशनगढ़ को आवंटित किया गया था। जिसकी कार्य प्रारंभ करने की अवधि 03/11/2017 एवं पूर्ण करने की दिनांक 02/02/2019 थी, एवं इस परियोजना पर कुल 1215.33 लाख रुपया खर्च किए जा चुके हैं । बता दें कि आवासीय बालिका विद्यालय का छात्रावास जी + टू में 280 बालिकाओं के ठहरने के लिए बनाया गया है और अजमेर रोड केकड़ी पर 4000 वर्ग मी. क्षेत्रफल में आवंटित भूमि पर किया गया है । देवनारायण विद्यालय का निर्माण 20729.39 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर किया गया है । वहीं, 280 छात्राओं को ठहरने के लिए छात्रावास का निर्माण कुल 42917.60 वर्गफीट प्लिंथ एरिया पर किया गया है। आवासीय विद्यालय में पीने के पानी की बीसलपुर पाइप लाइन छात्रावास व विद्यालय तक डाली गई है । साथ ही कार्य की बचत राशि से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपादित करवाया गया है । आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए गीजर, आर.ओ लगवाए गए हैं । 280 छात्राओं के छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय पूरी तरह से तैयार होने के बाद संसदीय क्षेत्र अजमेर एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की बालिकाओं को लाभ होगा ।