गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने जयपुर कलेक्ट्रेट में जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन, पिछले 2 वर्षों में सरकार द्वारा की गई उपलब्धियां गिनाई
उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया । मंत्री परसादी लाल मंत्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पिछले 2 सालों में बेहतरीन काम किया जिसकी वजह से प्रदेश का तेजी से विकास हुआ साथ ही जन कल्याण योजनाओं के माध्यम से हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाई गई है। श्री मीणा ने राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर रविवार को जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया और मीडिया को संबोधित किया । इस अवसर पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए युवाओं को रोजगार, कोई भी भूखा ना सोए अभियान और जयपुर के प्रतापनगर में अलग से कोचिंग हब के विकास कार्य हेतु जगह-जगह फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का जिक्र किया । इस कार्यक्रम में श्रम राज्यमंत्री श्री टीकाराम जूली समेत प्रभारी सचिव श्री भास्कर सावंत एवं जिला कलेक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा भी उपस्थित थे ।