प्रदेश के जलदाय विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन के लिए की जाने वाली डीपीसी एक कभी न खत्म होने वाले इंतजार बन गई है, इसी से नाराज होकर गियर एसोसिएशन ने कल पूरे प्रदेश में पेन डाउन हड़ताल की है जिसमें तकरीबन 200 से अधिक इंजीनियर साथ देंगे।
विभाग के सभी अभियंताओं का कहना है की जलदाय मंत्री समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार याद दिलाने के बावजूद भी अभी तक डीपीसी नहीं हुई है जिससे कई अधिकारी रिटायर होकर बिना प्रमोशन के विभाग से विदाई ले लेंगे।
अब देखना यह है कि पूरे प्रदेश को पानी पिलाने वाले अभियंताओं की नाराजगी को यदि सरकार ने संजीदगी से नहीं लिया तो इसका खामियाजा कहीं पूरे प्रदेश को न भुगतना पड़ जाए।