जयपुर:- के चार बड़े पेयजल प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकतर प्रोजेक्ट लेट, जगतपुरा महल रोड की डेडलाइन दिसंबर से बढ़ा 28 फरवरी, 33 करोड़ लागत, जामडोली प्रोजेक्ट अक्टूबर से बढ़ा 15 जनवरी, 78 करोड़ लागत, आमेर के 33 करोड़ के प्रोजेक्ट की नई डेडलाइन्स 28 फरवरी, खो नागोरियान का 42 करोड़ का प्रोजेक्ट भी जनवरी में करना होगा पूरा । जजयपुरजिले में चल रही करीब एक करोड़ 80 लाख की पेयजल योजनाओं की नए अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने समीक्षा की, उन्होंने अभी तक हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को फुर्ती से काम कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की गर्मी आने तक सभी प्रोजेक्ट पूर्ण कर नई कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई को सुचारू करना सबसे बड़ी प्राथमिकता है । आपको बता दें हाल ही में पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी की जगह मनीष बेनीवाल ने कमान संभाली है और जल्द से जल्द उनके क्षेत्राधिकार में चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा कर गाड़ी वापस पटरी पर लाने की कवायत तेज़ कर दी है ।
Related Articles
जयपुर में एसीबी ने ट्रैप रचकर रिश्वतखोर पटवारी को 11 हजार की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा
November 20, 2020
चंबल पर राजस्थान का ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का भी पूरा अधिकार है, राजस्थान ने 3900 की जगह 2500 क्यूसेक पानी ही छोड़ा, पूरे मामले की चल रही है उच्च स्तरीय चर्चा, मीडिया से बोले मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट
February 4, 2021