rajsthan
चंबल भीलवाड़ा परियोजना से मंत्री रघु शर्मा और विधायक सांखला नाराज़, एस ई परितोष गुप्ता पर भड़के मंत्री
आसींद विधायक जब्बार सिंह सांखला बोले मैं चंबल के अफसरों से परेशान, जिस गांव में स्टोरेज कर रहे किसी को पानी नहीं, तो वही मंत्री रघु शर्मा द्वारा चंबल प्रोजेक्ट से भीलवाड़ा और संबंधित क्षेत्रों में जिसमें गंगापुर सहित गुलाबपुरा हुरदा पेयजल पहुंचाने को लेकर एस ई परितोष गुप्ता संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर मंत्री ने खासी नाराजगी जाहिर की । बैठक में मंत्री लालचंद कटारिया, कलेक्टर नकाते एसपी प्रीति चंद्रा समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे |