डीपीसी न होने के विरोध में जलभवन पर इंजीनियर्स की नारेबाजी, आज पूरे प्रदेश में जलदाय इंजीनियर्स की पेन डाउन हड़ताल
डीपीसी में हो रही देरी को लेकर अभियंताओं की गियर एसोसिएशन ने जयपुर के जल भवन पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। डीपीसी की देरी से जलदाय विभाग के सभी अभियंताओं को हो रही परेशानी और प्रमोशन में आ रही समस्याओं को लेकर विभाग के सभी अभियंताओं का गुस्सा अब चरम पर है, पिछले करीब 1 साल से जलदाय विभाग की डीपीसी अधर में है, ना मंत्रालय सुन रहा है और ना ही सचिवालय, इसको लेकर संगठन ने आज प्रदेश व्यापी पेन गाउन हड़ताल भी की है जिसमें 200 से ज्यादा अभियंताओं ने अपना सहयोग दिया है। हालांकि यह धरना प्रदर्शन भी सिर्फ जल भवन तक सीमित होकर रह गया, जहां के अधिकारी पहले से ही डीपीसी की विसंगतियों से भलीभांति वाकिफ है, यदि यही प्रदर्शन मंत्री के निवास, प्रमुख सचिव के निवास या फिर मुख्यमंत्री निवास स्थल या सचिवालय के बाहर होता कब इसका प्रभाव उनका कानों तक पहुंचता जहां से इस मामले पर कलम चलनी है, बहरहाल अब देखना यह है की अभियंताओं की हड़ताल का क्या असर डीपीसी मामले पर पड़ता है।