नकली पिस्तौल से लूट गया इतवारिया बाजार का गारमेंट व्यापारी, इंदौर पुलिस ने 2 दिन पहले दिनदहाड़े दुकान में हुई लूट के मामले का किया खुलासा
इंदौर:- दिनांक 22 दिसम्बर 2020- पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रअंतर्गत कांच मदिर के पास शादी की शेरवानी व कपड़े आदि की दुकान पर दिनांक 18 दिसंबर 2020 को शाम के समय दो युवक ने दुकान में प्रवेश किया तथा दुकान मालिक से शेरवानी दिखाने की बात करते है, तथा और अन्य कपड़े दिखाने की कहकर उसे अंदर जाने के लिए बाध्य करते हैं, जैसे ही दुकान मालिक अंदर गया, एक लड़के ने पीछे से आकर उसे पटक कर दबोचा तथा उसे पिस्टलनुमा जैसा हथियार दिखाकर उसकी सोने की चेन खींची व जेब तथा गल्ले के पैसे निकाले व आरोपियों के द्वारा देखने वाली शेरवानी तथा एक अन्य शेरवानी भी ले गये । इतने में एक आरोपी की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उसने दुकान के अंदर आकर सीसीटीवी का डी.बी.आर. भी निकाल लिया, ताकि उन्हें कोई पहचान न सके । घटना अत्यधिक संवेदनशील तथा सनसनीखेज होने से पुलिस की टीम तथा वरिष्ठ अधिकारी सहित उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर भी घटना स्थल पहुंचे घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए वृहद स्तर पर टीम बनाकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देकर योजनाबद्ध रूप से लगाया गया । विवेचना के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने पर यह ज्ञात हुआ कि घटना में दो नहीं बल्कि तीन आरोपी शामिल है, एक अन्य आरोपी बाहर खड़ा था, जो भागते समय तीनों साथ दिखे । शहर के बीचो बीच अत्यधिक सनसनीखेज घटना शाम के समय होने से निश्चित ही पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण घटना थी साथ ही कोई अन्य साक्ष्य प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध नहीं था यहां तक की सीसीटीवी कैमरे की डी.वी.आर. भी आरोपी द्वारा ले जाया गया था ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महा निरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण मिश्र व पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेशचंद जैन के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चैबे व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी मल्हारगंज प्रीतम ठाकुर के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम गठित की गई । टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से घटना की पतारसी तथा विभिन्न सक्रिय अपराधियों से पूछताछ उनकी गतिविधियों को ट्रैक किया गया । लगभग ढाई सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए तथा विभिन्न थानों में 100 से अधिक अपराधियों से पूछताछ की गई तो घटना का खुलासा हो सका। गिरफ्तार आरोपी 1- नरेंद्र उर्फ सरदार पिता संतोष चैहान उम्र 27 वर्ष निवासी कुंदन नगर थाना द्वारकापुरी इन्दौर 2-राहुल पिता राजेश गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी परदेसी पुरा थाना परदेशीपुरा फरार आरोपी हेमू उर्फ हेमंत पिता पहलाद पाल उम्र 25 वर्ष निवासी परदेसीपुरा इन्दौर को एक सोने की चेन, सीसीटीवी कैमरे डी.वी.आर. की हार्ड डिस्क व दुकान से ली गयी शेरवानी तथा रुपए 6400 नगदी सहित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लेने पर पता चला कि, आरोपी राहुल पिता राजेश गुप्ता के विरूद्ध (1) अपराध क्रमांक 492/2019 घारा 379 भादवि थाना मल्हारगंज इन्दौर (2) अपराध क्रमांक 451/2019 धारा 379 भादवि थाना मल्हारगंज इन्दौर (3) अपराध क्रमांक 250/2017 धारा 307, 34 भादवि बाद 302 भादवि थाना लसूडिया जिला इन्दौर में अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये ।
पूछताछ पर आरोपियों द्वारा जिला खरगोन थाना मंडलेश्वर में की गयी वारदात का भी खुलासा हुआ है, जिसमें आरोपियों ने ग्राम बाघ धरा थाना मंडलेश्वर के फरियादी राहुल बारिया के साथ भी दिनांक 16.12.2020 को उपरोक्त आरोपियों द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिस पर से थाना मंडलेवर में अपराध क्रमांक 517/20 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें मिले फुटेज के आधार पर एवं पूछताछ पर उक्त लूट की घटना को भी आरोपियों द्वारा कारित करना स्वीकार किया गया है ।