सावधान! रस्ते चलते कोई पत्थर उछलने की बात पर गाड़ी रोके तो मत रोकना : इंदौर में सक्रिय है लूट का नया गैंग, भवर कुआं क्षेत्र में घटना से खुला मामला
बाईट अनुज अग्रवाल
इंदौर:- में अपराधी अब किसी न किसी बातो के विवाद में चलते चालकों को रोककर उनसे विवाद करते फिर लूट पाठ कर भाग जाते हे | ऐसी ही एक घटना सामने आई हे तीन इमली चौराहे के बिच जहा एक्टिवा सवार युवक को पीछे से आ रहे दो युवकों ने गाड़ी से पत्थर उछलने की बात पर रोक कर युवक को अपने साथ बैठाकर ले गए और आगे जाकर पीड़ित की जेब से 8 हजार रूपए लेकर एक बदमाश भाग निकला तो दूसरे बदमाश को पकड़कर लोगो ने पुलिस के हवाले किया हे | भवरकुआं थाना क्षेत्र के आईटी चौराहे से तीन इमली के बिच दो बाइक सवार बदमाशों ने अनुज अग्रवाल नामक युवक को रोककर कह की तुम्हारी गाड़ी से पत्थर उछलकर लड़की को लग गया हे फिर उसको डरा धमकाकर अपने साथ सुन सान स्थान पर लेजाकर 8 हजार रूपए छीन लिए अब युवक ने शोर किया तो एक बदमाश भाग निकला जबकि दूसरे बदमाश को लोको ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया हे |