अपनी ही दोस्त को बदनाम करने के लिए फर्जी टिक टॉक आईडी बना किए भद्दे कमेंट, इंदौर साइबर सेल ने किया युवती को गिरफ्तार
बाईट – थाना प्रभारी सायबर सेल
अपनी ही महिला मित्र की फर्जी टिक टाक आईडी बनाकर उसको अश्लील मेसेज भेजकर बदनाम करने वाली युवती को सायबर सेल पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया हे | अरोपिया द्वारा यह बतलाया गया की उसको पीड़िता महिला द्वारा किसी बात पर गालिया दी थी , जिसका बदला लेने के लिए आरोपी युवती ने बड़े ही शातिर अंदाज में यह योजना बनाकर पीड़िता से बदला ले रही थी, सायबर सेल इंदौर की टीम को एक पीड़ित महिला ने शिकायत की थी के उसके टिक टाक आईडी पर ठाकुर और सेण्डी नाम की आईडी से गालिया भरे अश्लील मेसेज आ रहे हे, जिसकी जाँच के बाद सायबर सेल ने पीड़िता की साथी युवती को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ , आरोपी युवती ने बतलाया की उसको पहले पीड़िता द्वारा गालिया दी गई थी, जिसका उसको बदला लेने के लिए यह फर्जी आईडी बनाकर परेशान किया जा रहा था |