फौजी बनकर फिर ठगा ओ एल एक्स पर, इंदौर में मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर हुई युवक से लूट, साइबर सेल ने दर्ज किया मामला
बाईट – पीड़ित युवक
इंदौर:- के एक युवक को अपने आप को इंडियन आर्मी सीआईएसएफ का जवान बतलाकर सोसल मिडिया के जरिए गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया हे | जहा युवक से ऑनलाइन के जरिये हजारो रूपए की राशि भी ले ली गई लेकिन जब उसको बाइक नहीं मिली तब उसको ठगी का शिकार होना लगा पीड़ित ने सायबर सेल में इस पुरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई हे | सायबर सेल में ठगी हुई यह शिकायत करने पंहुचा युवक इंदौर के रियल स्टेट में काम करता हे | जिसको कुछ दिनों पहले अपने आप को सीआईएसएफ का जवान बतलाकर अपनी बातो की लालच में लेकर बाइक बेचने के नाम पर अपने खाते में हजारो रूपए ट्रांसफर करवा लिए गए, लेकिन उसको गाड़ी नहीं मिली जब उस व्यक्ति जो अपने आप को पुलिस कर्मी बतला रहा था, उससे बात की गई तो वह फोन पर गालिया देकर धमकाने लगा फ़िलहाल में अब सायबर सेल इस मामले की आवेदन लेकर जाँच कर रहा हे |