करौली में दो दो मंत्रियों के सामने एस ई पहुंच गए बिना तैयारी के, ना अधूरी पड़ी जलदा योजनाओं का जवाब दे पाए ना जेजेएम की सही जानकारी दे पाए, पूरे जलदाय की करवा दी थू थू
करौली:- मंत्री ममता भूपेश को जल जीवन मिशन की गलत जानकारी देकर फंसे एसई ,रामनिवास मीणा, बोले आंकड़े नहीं हैं, अभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सिर्फ 24 गांवों को जोड़ने का ही टारगेट दिया है, इसपर मंत्री भजन लाल ने कहा इसमें कोई टारगेट नहीं है 1000 से ऊपर आबादी वाले सभी गांव को जोड़ना है । बैठक में हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव ने मंत्रियों को जिले की करीब 56 करोड़ लागत की पेयजल व अमृत योजना के अधूरे होने के बारे में बताया ऑफिस पर भी एस ई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, बोले ठेकेदार बचा हुआ 30 परसेंट काम कर ही नहीं रहा है तो उस पर मंत्री ने लगाई जमकर क्लास बोले आप की मॉनिटरिंग बहुत बेकार है तुरंत ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करो, वही करौली विधायक ,लाखन सिंह मीणा, बोले मासलपुर क्षेत्र के कई गांव में पेयजल संकट बना हुआ है इस पर पूरा विभाग मूकदर्शक बना हुआ बैठा है । इस समीक्षा बैठक में करौली कलेक्ट्रेट में मंत्रियों के साथ कलेक्टर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे जहां करौली एस ई रामनिवास मीणा की लापरवाही से पूरे विभाग की थू थू हो गई ।