बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल को अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य की ओर से किया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सम्मानित
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र देओल को अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। धर्मेंद्र ने छह दशकों के अपने करियर के दौरान करीब 300 फिल्मों में अभिनय किया है । ये पुरस्कार अमेरिका में हिंदी सिनेमा के एक प्रमुख प्रकाशन बॉलीवुड इनसाइडर की तरफ से वर्चुअली दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दिया गया है | साथ ही धर्मेंद्र को सम्मानित करने को लेकर बॉलीवुड इनसाइडर के वरिंदर भल्ला ने कहा कि एक भारतीय अभिनेता को अमेरिकी राज्य विधानमंडल की तरफ से पहली बार पुरस्कार दिया जाना ऐतिहासिक है। बता दें कि स्टेट सीनेट और महासभा की तरफ से पारित संयुक्त विधायी प्रस्ताव पास किया गया था । जिसके बाद न्यू जर्सी राज्य की तरफ से अभिनेता धर्मेंद्र को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से सभी 40 सीनेटरों और महासभा के 80 सदस्यों ने पारित किया ।