विधायक तुलसी सिलावट बिजली अधिकारियों से बोले : चाहे बिल भरा हो या न भरा हो किसी भी किसान की नहीं काटनी है बिजली
भले ही अभी तक सांवेर के विधायक और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है । लेकिन उनकी सक्रियता लगातार बरकरार है । बुधवार को भी तुलसी सिलावट ने सांवेर के किसानों की समस्या को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में अधिकारियों को तुलसी सिलावट ने हिदायद दी है, कि क्षेत्र में बकाया बिल की वसूली में नर्मी बरती जाए वहीं, किसानों को बिजली बिल भरने के लिए और भी ज्यादा वक्त मिले । बकाया बिल के लिए शिविर लगाए । लेकिन किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन काटा नहीं जाए । इस वक्त किसानों को गेंहू और चने की फसल के लिए सिचाई की जरुरत है । लिहाजा, उन्हें 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए वहीं,क्षेत्र के जितने भी ट्रांसफार्मर खराब हो चुके है उन्हें बदलने में देर ना हो । क्योंकि किसान हमारा अन्नदाता है, उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं आना चाहिए । इधर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है, कि चुनाव के पहले ही सांवेर में बिजली सप्लाय सुधार के लिए कई काम किए जा चुके है । लेकिन विधायक जी ने अब किसानों के लिए जो कहा है, वो किया जाएगा । हालाकि,इस मौक पर मंत्री पद की शपथ लेने के सवाल पर तुलसी सिलावट ने कहा कि ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेषाधिकार है शपथ कब होगी इसका जवाब मुख्यमंत्री की दे सकते है ।