गुंडे की बीवी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, घर तोड़ने गई निगम और पुलिस की टीम के सामने चडगई मकान की बाउंड्री पर, बोली कूदकर जान दे दूंगी, गुंडा अभियान में दो बड़े गुंडों के टूटे आलीशान मकान
बाईट- देवेंद्र सिंह अपार आयुक्त नगर निगमबाईट
मध्य प्रदेश:- की आर्थिक राजधानी इंदौर में एंटी गुंडा अभियान के के तहत जिला प्रशासन नगर निगम सहित पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छतरीपुरा व पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के लिस्ट बदमाशों अवैध अतिक्रमण को जमीदोज किया, कार्रवाई के दौरान बदमाशों के परिजनों द्वारा किए गए हंगामे के चलते पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया, मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश को गुंडों बदमाशों से भयमुक्त सहित नशा मुक्त अभियान के तहत लगातार लिस्टेड बदमाशों नशे के कारोबार से जुड़े लोगो व मिलावटखोरों पर कार्रवाई या नजर आ रही है | इसी कड़ी में इंदौर शहर में करीबन अभी तक एंटी माफिया अभियान के तहत करीबन 60 से 65 अवैध अतिक्रमण को नगर निगम की पोकलेन मशीन के द्वारा जमींदोज किया जा चुका है | जिला प्रशासन पुलिस विभाग व नगर निगम इस कार्रवाई में संयुक्त भूमिका निभाते हुए शहर को भय नशा सहित माफिया से निजात दिलाने का काम करता हुआ दिखाई दे रहा है | इसी कड़ी में सुबह तड़के के छतरीपुरा थाना क्षेत्र के लिस्ट बदमाश मोहिन उद्दीन के बहुमंजिला अवैध अतिक्रमण को पोकलेन मशीन ने कुछ ही मिनटों में जमींदोज कर दिया, लिस्टेड बदमाश मोहिउद्दीन पर कई अपराधिक मामले शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं जिसके अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है | तो वहीं दूसरी कार्रवाई पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के बंबई बाजार में अंतर बैग नामक लिस्टेड बदमाश पर तीनों ही विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया अंतर बैग पर भी दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं, पूर्व पार्षद अयाज बैग का भतीजा बताया जा रहा है | कार्रवाई के दौरान दोनों ही स्थानों पर लिस्टेड बदमाशों के परिजनों द्वारा नगर निगम कर्मचारी के साथ काफी हुज्जत करते हुए नजर आए जिसमें पुलिस ने मौके पर से कई लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं अपर आयुक्त का कहना है कि कार्यवाही में नगर निगम कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी |