240 ग्राम अफीम एवं 2 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, जयपुर में ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ की कार्यवाही में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर की गठित टीम में से अनिल कुमार को सूचना मिली कि जोधपुर से जयपुर शहर में मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा पोस्ट तस्करी कर जयपुर में सप्लाई किया जा रहा था। सूचना के बाद 22.12.2020 को सीएसटी की दो टीमें गठित कर जयपुर भेजी गई। जिसके बाद आरोपी अशोक विश्नोई को 240 ग्राम अफीम एवं 2 किलो 800 ग्राम डोडा की तस्करी करते धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उक्त मादक पदार्थ को वह अपने गांव के ही एक तस्कर से जोधपुर से खरीद कर ट्रेवल्स बसों के माध्यम से जयपुर लेकर आता था । आरोपी ने बताया कि उसने जयपुर में तीन-चार महीने पहले ही ढाबा खोला है । जहां पर हरियाणा पंजाब से आने वाले ट्रक ड्राइवर को उक्त माल की सप्लाई की जानी थी । पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जोधपुर से उक्त अफीम को ₹25,000 में खरीद कर कुछ मिलावट करके जयपुर से प्रति 10 ग्राम 1,500 में बेचता है । जिससे ₹12,500 का मुनाफा करता है । मादक पदार्थ की बिक्री व खरीद के स्त्रोत्र के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है । वहीं इस कार्यवाही के संबंध में श्यामनगर पुलिस थाना ने धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है ।
Related Articles
इधर लोग मास्क न लगाने पर जानवर की तरह पिट रहे तो उधर जानवरों के मेले में बिना मास्क सैंकड़ों की संख्या में इंसान, पशु मेले में हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए देपालपुर में लोग, अधिकांश ने मास्क नहीं लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात ही छोड़िए, खैर, इतनी बड़ी लापरवाही, क्या कलेक्टर साहब देपालपुर के जिम्मेदारों को सस्पेंड करेंगे ?
April 6, 2021
कल प्रमुख शासन सचिव की वीसी, आज फुर्ती से जारी हो गए जयपुर के फागी, विराटनगर और कोटपुतली में पानी की टंकियां के 75 करोड़ के टेंडर, जल जीवन मिशन में हो रही देरी से नाराज़ हुए सुधांश पंत के निर्देशों के बाद जलदाय विभाग एक्शन मोड़ में
April 23, 2021
जैसलमेर, में छ: वर्षीय मासूम को बनाया हवस का शिकार
March 23, 2019
Check Also
Close
-
चलती बाइक में लगी आग,सवार सुरक्षितMay 16, 2019