राजस्थान रामगढ एक मुश्त बकाया किश्तें जमा करवाने पर मिलेगी ब्याज में छूट
एक मुश्त बकाया किश्तें जमा करवाने पर मिलेगी ब्याज में छूट
रामगढ़ उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ़ एक के क्षेत्र में आने वाली सभी प्रकार की आवंटित कृषि की बकाया चल रही किश्तों के एक मुश्त जमा करवाने पर उस पर लगे ब्याज में छूट दी जा रही है। इसी क्रम में 31 मार्च 2019 तक सभी बकाया किष्ते एक मुश्त जमा करवाने में पूरे ब्याज में छूट दी जाएगी। कार्यवाहक तहसीलदार उपनिवेशन तहसील रामगढ़ एक ने बताया कि उपनिवेशन क्षेत्र में सभी प्रकार की आवंटित कृषि भूमि के पेटे बकाया किश्तों के एकमुश्त जमा करवाने पर 31 मार्च 2019 तब ब्याज में छूट प्रदान की गई है। राज्य सरकार की ओर से दिए गए वसूली लक्ष्यों की पूर्ति के लिए और सभी काश्तकारों को अधिकतम ब्याज माफी का लाभ मिले, इसके लिए सभी पटवारियों को पटवार मण्डलवार लक्ष्य आवंटित किए गए है। इसकी शत प्रतिश्त पूर्ति के लिए भी कर्मचारियों को कहा गया है। तहसील क्षेत्र के समस्त बकायादारों को मांग पत्र जारी कर नोटिस भिजवाये जा चुके है। बकायादारों को बार बार नोटिस भिजवाने के बावजूद बकाया राजकीय राशि के जमा नहीं करवाने वाले आवंटियों के आवंटन खारिजी की कार्यवाही की जाएगी।