Madhya Pradeshइंदौर
मौत के अजब बहाने : अपने खराब ट्रक का टायर बदल रहा चालक दूसरे ट्रक की टक्कर लगने से ट्रक में भरी गिठान के गिरने से दब के मर गया, बिचोली मरदाना की घटना
बाईट -परिजन
इंदौर:- के बिचौली मर्दना ब्रिज के पास अपने ट्रक का पहिया टिक करते समय पीछे से कपड़े की गठनो से भरे ट्रक की टक्कर लगने के बाद ट्रक में भरी गठनो के निचे दबने से रेती से भरे ट्रक चालक की मोके पर दबने से मौत हो गई, घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भिजवाया हे | कनाड़िया थाना स्थित ब्रिज के पास होशंगाबाद से भरकर आए रेती के ट्रक का पहिया खराब होने के चलते उसको चालक रचित मालवीय बदल रहा था | इस दौरान पीछे से आ रहे कपड़े की गठनो से भरे ट्रक की टक्कर लगने से ट्रक में भरी गठाने चालक के उप्पर गिर गई और वो दब गया जिससे की उसकी मोके पर ही मौत हो गई, मृतक इंदौर के देवास नाका निवासी था |