Madhya Pradeshइंदौर
अब घर के बाहर खड़ी फॉरच्यूनर उड़ा ले गए चोर : स्कीम 114 में हुई घटना, लसुडिया क्षेत्र ने चोरी बेलगाम
इंदौर में लगातार चोरी की घटना तो बढ़ती ही जा रही हे | लेकिन अब चोर घरो में चोरी करने के साथ साथ घरो के बाहरी खड़ी कारो को भी चोरी करने का निशाना बना रहे हे | ऐसी ही एक घटना सामने आई लसूड़िया थाना क्षेत्र के कंचन बिहार की स्किम नबर 114 में रहने वाले विक्रांत के घर के बहार खड़ी फॉर्चूनर कार को अज्ञात चोर चुराकर ले भागे, घटना की सूचना के बाद पुलिस अब आस पास लगे फुटेजों के आधार पर अज्ञात चोरी करने वाले चोरो की तलाश कर रही हे |