बीआरटीएस पर हुए हादसे का वीडियो आया सामने : बिना इंडिकेटर दिए मुड़ रहा था एक्टिवा चालक जब पीछे से आ भिड़ी युवती, दो दिन उपचार के बाद मौत
इंदौर:- के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित बीआरटीएस रोड पर दो दिन पूर्व एक्टिवा सवार युवती की अन्य गाड़ी चालक की लापरवाही से गाड़ी को टर्न लेते समय टक्कर लगने के दौरान असप्ताल में उपचार के समय मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के कैमरे को फुटेज खंगले जिसमे अन्य गाड़ी चालक की लापरवाही दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ गाड़ी नबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की हे | हमें समय समय ट्रैफिक पुलिस बेहतर गाड़ी चलाने के लिए जागरूक करती हे लेकिन हमारी लापरवाही किसी की मौत का कारण भी बन जाती हे, ऐसी ही एक घटना सामने आई जहा अपने घर से ऑफिस जाते समय एक्टिवा चालक को ओवरटेक करते समय तनिष्क सलूजा उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब आगे चल रहे एक्टिवा चालक ने बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी को टर्न किया जिससे की पीछे से आ रही तनिष्क सलूजा नामक युवती की गाड़ी सिलिप हुई तनिष्क डिवाइडर से जा टकराई जिसको मोके पर मौजूद लोगो ने पास के अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया था, लेकिन हालत इतनी घराब थी उसकी मौत हो गई, पुलिस ने आज लापरवाही से गाड़ी चला रहे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हे |