Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanrajsthan

NH एक्सईएन से बोले सांसद बेनीवाल : नींद लेने आए हो क्या ?

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की पहली बैठक बुधवार को सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई । इसमें कांग्रेस के सभी छह विधायक नहीं पहुंचे । बैठक में एनएचआई, डिस्कॉम, रेलवे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सांसद ने नाराजगी जताई । एनएच एक्सईएन मुकेश शर्मा से जब पूछा गया कि आरओबी के दोनों तरफ सर्विस रोड बनी है या नहीं, वो सही जवाब तक नहीं दे पाए । इस पर फटकार लगाते हुए सांसद ने कहा- बैठक में नींद लेने आए हो क्या? हाेम वर्क करके बैठक में आएं । बैठक के दौरान सांसद ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने का रोडमेप तैयार करने के निर्देश दिए । साथ ही हाइवे पर किसी व्यक्ति की मौत न हो इसके लिए बाइपास या हाइवे से मिलने वाली सभी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने, जेबरा क्रॉसिंग व लाइट रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए । जिला मुख्यालय पर पंचायती राज संग्रहालय की स्थापना करवाने व राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाने सहित परबतसर, डीडवाना, खींवसर व मेड़ता में केंद्रीय विद्यालय सहित मुख्यालय पर सैनिक स्कूल का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए । शहर से जेएलएन, मूंडवा चौराहा से मानासर व विजय वल्लभ चौक तक बनेंगे डिवाइडर व लगेगी राेड लाइटें,

1. दाेनाें आरओबी : सांसद ने दोनों आरओबी का काम 15 दिन में शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ऐसा नहीं करने पर निर्माण करवाने वाली कंपनी काे ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा । साथ ही दोनों आरओबी के पास सर्विस रोड की चौड़ाई और डामरीकरण करने को कहा है ।

2. अमृत जल योजना : अमृत जल योजना का कार्य जल्द पूर्ण कर सीवरेज के बाकी रहे कनेक्शन देने सहित शहर की टूटी व अधूरी सड़काें के निर्माण कार्य के निर्देश दिए हैं ।

3. स्पीड ब्रेकर : अठियासन, फागली, इंदास, रामसिया आदि गांव से बाइपास पर मिलने वाली रोड के संबंध में स्पीड ब्रेकर लगाने, जेबरा क्रॉसिंग व लाइट रिफ्लेक्टर लगेंगे ।

4. पित्ती अस्पताल : सांसद ने चिकित्सा सुविधा बढ़ाने सहित शहर में मरीजों के इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ।

5. डिवाइडर निर्माण : शहर के मूंडवा चौराहा से विजय वल्लभ चौराहा व मूंडवा चौराहा से मानासर चौराहा तक निर्माण काे लेकर प्रस्ताव लिए । वहीं कृषि मंडी से जेएलएन अस्पताल तक राेड के बीच डिवाइडर बनाने काे लेकर प्रस्ताव भेजा चुका है, जल्द ही स्वीकृति मिलने के असार हैं ।

6. रिंग राेड : नागाैर जिला मुख्यालय के बाहर बन रही रिंग रोड कार्य की गुणवत्ता काे लेकर जांच के निर्देश दिए हैं । इसके लिए क्वालिटी कंट्रोल टीम कार्य की जांच कर रिपाेर्ट पेश करेगी । गड़बड़ी पर पैनल्टी लगाने सहित विभागीय कार्रवाई हाेगी। नेशनल हाइवे 89 व 65 के अधिग्रहण के संबंध में भूमि मालिकों को शेष भुगतान करवाने के निर्देश दिए ।

प्रधानों ने उठाई समस्याएं, समाधान के लिए कहा मौत का बना हाइवे  खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा जोधपुर हाइवे पर 361 गाड़ियां टूटी है, 10 लोगों की मौत हो चुकी है । ये मौत का हाइवे बन चुका है । हाइवे पर ड्रेनेज सिस्टम तक नहीं बना, जबकि टोल वसूला जा रहा है । प्रधान संदीप बाेले- जिस घर में पंखा नहीं, उसमें भी 20 हजार का बिल
मेड़ता प्रधान संदीप चाैधरी ने कहा- कि जिस घर में पंखा नहीं है, क्षेत्र के ऐसे घराें में 20 हजार रुपए बिल आ रहे है । पूंदलू में 5 हजार केवी ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो रखा है, मगर लगा अभी तक नहीं है । सदस्य सुनीता रादड़ ने कहा- राजीविका मिशन के तहत समुह बने है, मगर धरातल पर काम नहीं हो रहे । ये रहे मौजूद- विधायक नारायण बेनीवाल, विधायक इंद्रा बावरी, मोहनराम चौधरी ने भी जनहित से जुड़े मुद्दे सामने रखे । कलेक्टर, एसपी, सीईओ, एडीएम सहित जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी, मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी, नागौर प्रधान सुमन मेघवाल, खींवसर प्रधान सीमा बिड़ियासर सहित अन्य प्रधान भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker