Madhya Pradeshइंदौर
कनाडिया बायपास पर देर रात चली दारू पार्टी, नशे में लड़के लड़कियां झगड बैठे, पुलिस पहुंचे तो रंगीन थे नज़ारे
इंदौर:-मध्यप्रदेश के मुखिया तमाम कोशिशों के बावजूद भी कोविड-19 के उल्लंघन करने वाले देर रात की पार्टी रुकने का नाम नहीं ले रही है | दरअसल मामला देर रात कनाडिया थाना क्षेत्र का है | जहां ऐडम्स केफे में जमकर शराब परोसी जा रही थी, जहां शराब के नशे में धुत युवती आपस में भिड़े सूचना के बाद जब मौके पर पहुंची पुलिस के कान खड़े हो गए जहां बड़ी संख्या में युवा और युवती आपस में शराब के नशे में एक दूसरे से विवाद करते नजर आए घटना में दो थानों का बल विवाद सुलझा ले में लग गया, तो वही बताया जा रहा है कि एडल नामक कैफे शुभारंभ फ्री एंट्री रख शराब की पार्टी की जा रही फिलहाल पुलिस ने मैनेजर को तलब कर कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मार्क्स के भीड़ लगाने और कोविड-19 उल्लंघन के तहत धारा 188 में प्रकरण पंजीबद्ध करने की तैयारी में है |