जिम मालिक और ट्रेनर को ड्रग्स केस में फसाने पर तीन लाख मांगने वाले नारकोटिक्स के दो सिपाही गिरफ्तार, जिम मालिक ने खुद किया ब्लैक मेल करने वाले सिपाही का पीछा
बाइट– विजय खत्री
S.P इंदौर
बाइट- प्रतीक जोशी
जेरई GYM मालिक
इंदौर-मध्यप्रदेश:- ड्रग रैकेट मामले में अब ब्लैकमेलिंग की घटना आई सामने, ड्रग कनेक्शन का डर दिखाकर रिश्वत मांगने वाले नारकोटिक्स ब्यूरो के दो जवान पकड़े, जिम ट्रेनर से मांगी 3 लाख रुपए की रिश्वत। ड्रग रैकेट में फंसाने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत, Zerai Gym के मालिक प्रतीक जोशी ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे नारकोटिक्स ब्यूरो के दो जवान Gym पहुंचे और जिम ट्रेनर शाद को नारकोटिक केस में फसा देने की धमकी देकर 3 लाख की रिश्वत मांगने लगे और उसे अपने साथ जिम के नीचे ले गए, NCB जवानों के पीछे हम गए और उन्हें विजयनगर थाने के पास 2 जवानों और उनके ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पिछले कुछ दिनों से पब जिम के साथ ड्रग नेटवर्क कनेक्शन का इंदौर पुलिस की स्पेशल टीम ने कई खुलासे किए हैं | कम वक्त में युवाओं को बॉडी बनाने के लिए हर्बल ड्रग बताकर प्रतिबंधित ड्रग का डोज़ दिया जा रहा है । ऐसे कई ड्रग से जुड़े कारोबार करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है । NCB के दो जवान और एक ड्राइवर के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी जवान इंदौर NCB में पदस्थ है।