कोटा में कोचिंग शुरु और कर्फ्यू हटाने के लिए सरकार को दी गई 7 जनवरी तक की मोहलत, 8 जनवरी को कोटा व्यापार महासंघ कोटा बंद करने के लिए होगा मजबूर,
कोरोनावायरस के कारण कोटा में 9 माह से बंद कोचिंग और स्कूल संचालकों की आर्थिक हालात काफी बिगड़ने लगी है। ऐसे में शनिवार को पुरुषार्थ भवन में कोटा व्यापार महासंघ, दी एसएसआई एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं हॉस्टल एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं व्यापार उद्योग सलाहकार बोर्ड के सदस्यों की बैठक हुई। सभी प्रतिनिधियों ने यह निर्णय लिया कि सरकार को 7 जनवरी तक की मोहलत दी जाएगी अगर 7 जनवरी तक कर्फ्यू नहीं हटाया गया और स्कूल कोचिंग नहीं शुरू की तो कोटा व्यापार महासंघ 8 जनवरी से कोटा बंद करने के लिए मजबूर होगा । आंदोलन अनिश्चितकालीन समय तक चलेगा । एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल एवं अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि कोटा में औद्योगिक माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है। कोचिंग के अलावा और कोई संसाधन यहां रोजगार के नहीं बचा है ।