होटल में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए शहर के व्यापारी की रहस्यमई मौत, दोस्त बोले सिगरेट पीते हुए तबीयत बिगड़ी, लासुडिया थाना क्षेत्र स्कीम 114 में था होटल
बाईट मृतका का भाई
बाईट – जाँच अधिकारी थाना लसूड़िया
अपने मित्र के साथ होटल पार्टी मनाने गए शहर के एक बिल्डर की होटल में सिगरेट पीते समय अचानक से तबियत बिगड़ी और पास के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, फिलाहल में पुलिस ने इस पुरे मौत के मामले को संधिग्त मान रही हे | पोस्मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बिल्डर की मौत का खुलासा हो सकेगा, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्किम नबर 114 में स्थित एक होटल में एमआईजी कालोनी निवासी विकास कुशवाहा अपने मित्र के साथ होटल में पार्टिय मनाने पहुंचा था, जब मृतक विकाश होटल के स्मोकिंग ज़ोन में सिगरेट पि रहा था उस समय विकास की तबियत बिगड़ी जहा होटल के कर्मचारी साथी मित्र पास के अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद ही विकास की मौत हो गई, मृतक का बड़ा कारोबार प्रापर्टी का बतलाया गया हे वही जो मित्र साथ था वह महिला बतलाई गई हे फ़िलहाल में लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे |