Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही : तीन जगह पकड़ी अवैध पिस्टल्स
बाईट- गुरुप्रसाद पारासर एएसपी
इंदौर-:- में बदमाशों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की कार्यवाही लगातार जारी हे | इस बिच क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर के चार अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, आधा दर्जन अवैध हतियारो के साथ आरोपियों को पकड़ा हे जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही हे | क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हतियारो के बदमाशों को पकड़ने की पहली कार्यवाही ग्वालटोली थाना क्षेत्र में की जहा से आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल जब्त की वही दूसरी कार्यवाही किशनगंज में तो तीसरी कार्यवाही परदेशीपुरा क्षेत्र में की यह से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल जब्त की तो तुकोगंज थाना क्षेत्र से एक बदमाश को पकड़ा जिसके पास से चाकू जब्त किया, लगातार क्राइमं ब्रांच की यह कार्यवाही गुंडे बदमाशों के खिलाफ जारी हे |