अपनी ही पत्नी का दोस्त के साथ मिलकर तार से गला घोंटा, पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाने से था गुस्सा, आज़ाद नगर में हुई हत्या
बाईट – हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इन्दौर
आजाद नगर:- क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपने दाेस्त के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कांड को दिया अंजाम, पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को किया गिरफ्तार, दरअसल मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है जहां कुछ दिन पहले पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी, बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना काे लेकर थाने में केस दर्ज करवा रखा था । संभवत: इसी विवाद में उसने गाड़ी के क्लच वायर से पत्नी का गला घोंट दिया । पुलिस ने सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं, पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के बाबूलाल नगर की है । मृतिका का नाम ,रितिका पति नरेश राठौर है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि उसके पति 24 साल के नरेश ने अपने साथी 26 साल के विक्रम के साथ मिलकर पत्नी की गाड़ी के क्लच वायर से गला घोंटकर हत्या की है । करीब 2 साल पहले नितिका ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था । इसके बाद वह मायके चली गई थी । दोनों का कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। उनके बीच समझौता होने के बाद निकिता पति के साथ रहने को राजी हो गई थी । इसके बाद मंगलवार रात किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने अपने दोस्त विक्रम के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया फिलहाल दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है |