Madhya Pradeshइंदौर
नशे पर नकेल : इंदौर पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की ब्राउन शुगर, तीन आरोपी गिरफ्तार, शहर के होटल और पब में बेचते थे
बाईट – हरिनारायण चारी मिश्र डीआईजी इंदौर
चंदन नगर:- पुलिस ने ब्राउन शुगर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखो रूपए कीमत की 115 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है । फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ में जुटी है ।
चंदन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की तीन युवक ब्राउन शुगर की डिलेवरी करने आए है । सूचना पर पुलिस ने पीछा कर तीनो को धरदबोचा । तलाशी लेने पर इनके पास से ब्राउन शुगर मिली है । पकड़ाए युवकों के नाम जावेद लतीफ , राहुल बड़बाये और शरीफ खान है । आरोपियों के पास से पुलिस ने 115 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जिसकी मार्केट वेल्यू 25 लाख रूपए है । लिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में आरोपियो से पूछताछ शुरू कर दी है । आशंका है कि आरोपियो से ओर भी माल जब्त हो सकता है ।