ड्रिंक करके ड्राइव करते हुए गई जान, नए साल का जश्न गाड़ी में मनाते हुए भीषण हादसा, इंदौर के आईटी पार्क चौराहे पर नए साल की रात पर पेड़ से जा टकराई क्रेटा, टक्कर इतनी तेज़ की पेड़ तक टूट गया, मौके पर एक की मौत एक गंभीर, गाड़ी में भारी पड़ी थी व्हिस्की, रम, बीयर और वोदका
बाइट- मधुकर श्रीवास्तव जांच अधिकारी
जहां पूरा शहर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना रहा था, वहीं दूसरी और शराब के नशे में धुत तेज रफ्तार कार चालक पेड़ से जा टकराया हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया | दरअसल मामला देर रात भवर कुआं थाना क्षेत्र के आईआईटी पार्क चौराहा का बताया जा रहा है | ,मितेश नामक, युवक अपने मित्र रोहित के तेजाजी नगर में नहीं बल्कि पार्टी बना कर घर लौट रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार कार एक पेड़ में जा टकराई, हादसा इतना भीषण था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए वहीं घटना में मितेश की मौके पर ही मौत हो गई, तो रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया तत्काल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया, वही रोहित को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है | काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालकर थाने भिजवाया गया लेकिन कार में काफी शराब की बोतल मौजूद थी, जहां दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे और तेज रफ्तार कार चला रहे थे हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |