क्रूरता की हदें पार : पड़ोसी ने चुरा लिया पड़ोसी के ही पालतू 70 कबूतर, दम घुटने से सभी की मौत, पुलिस ने पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया, इंदौर के जूना रिसाला में हुई दिल दहलाने वाली घटना
इंदौर:- में एक ऐसी घटना चोरी की सामने आई जहा पडोसी ने ही पडोसी के घर पल रहे कबूतरों की पहले चोरी की फिर उसको एक दुकान दार को बेच दिया, जब चोरी की घटना पडोसी के द्वारा करना कबूतर मालिक को पता लगा तो वह पुलिस के पास जाने लगा इस बिच चोरी करने वाले व्यक्ति द्वारा कबूतर वापस लौटाए तो कबूतर एक बोरे में भरे थे | जिसमे से सभी कबूतरों की मौत हो चुकी थी | जिसके बाद पुलिस ने पशु कुरता अधिनियम की धाराओं में केश दर्ज कर तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे | सदर बाजार थाना क्षेत्र के जूना रिसाला में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत आवेदन दिया था | की उसके कबूतर किसी ने चोरी कर लिए हे | वही पुलिस ने जब एम् जी रोड स्थित पशुओ को बेचने वालो की दुकानों को तलाशा तो कबूतर पुलिस को मिल गए, जिसके बाद चोरी करने वाले का दुकानदार ने पुलिस को बतलाया जब चोर सामने आया तो कबूतर मालिक हैरान सा हो गया चोरी करने वाले तीन लोग उसके पडोसी ही निकले, जब कबूतरों को बोरे से खोला गया तो कबूतर मरे निकले जिसके बाद पुलिस ने तीनो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आज गिरफ्तार किया हे |